जबलपुर. गढ़ा थाना क्षेत्र के अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया हैं गत दिवस हुई वारदातें हत्या इसकी बानगी दे रही हैं. एक तरफ छुई खदान में एक युवक की हत्या और पुरवा में एक दुकान के सामने जुआं खेलने से मना करने पर जुआंरियों द्वारा हंगामा कर दुकान में तोडफ़ोड़ की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं. पीडि़त दुकानदार ने जहां एफआईआर दर्ज कराई हैं वहीं हत्या के विरोध में क्षेत्र के लोगों ने गढ़ा थाने का घेराव प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
मामूली विवाद पर चार बदमाशों ने मौत के घाट उतारा
गढ़ा थाना अंतर्गत छुई खदान में हुई हत्या के मामले में क्षेत्रीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. हत्यारे के ना पकड़े जाने से रविवार को क्षेत्रीय लोगों ने गढ़ा थाने का घेराव किया. यहां गाली गलौज करने पर दिनेश नामक युवक की चार बदमाशों ने चाकू मारकर नृशंस हत्या कर दी थी. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि छुई खदान गढ़ा निवासी दिनेश झारिया प्राइवेट जॉब करता था, देर रात दिनेश घर के बाहर टहल रहा था. इसी दौरान पड़ोसी युवक निहाल केवट ई-रिक्शा में बैठकर गाली गलौज करते हुए निकला. दिनेश ने गाली देने से मना किया और निहाल के पिता से शिकायत भी की.
जिस पर निहाल के पिता बाहर आए और डांटते हुए घर चलने के लिए कहा. दिनेश द्वारा शिकायत करने पर निहाल आगबबूला हो गया और जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया. देर रात दो बजे के लगभग आरोपी निहाल अपने दोस्त राधे, अज्जू, बूजी सेन को लेकर और सीधे दिनेश के घर में घुस गया. दिनेश कुछ समझ पाता इससे पहले चारों ने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमले किए. हमले में दिनेश के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई.
हमला होते देख परिजनों चीख पड़े, शोर सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए, जिन्होने दिनेश को खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए. हमले की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने पूछताछ के बाद दिनेश को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. हत्या के 48 घंटे बाद भी हत्यारों को नहीं पकड़ा जा सका. जिसके कारण क्षेत्रीय लोग भडक़ उठे और हत्यारों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर गढ़ा थाने का घेराव किया.
इधर जुआरियों ने हंगामा कर की तोडफ़ोड़
गढ़ा थानांतर्गत गढ़ा पुरवा क्षेत्र में बदमाशों ने गत दिवस एक दुकान में सिर्फ इसलिए तोडफ़ोड़ कर दी कि संचालक ने दुकान के सामने जुआं खेलने से मना कर दिया. बदमाशों द्वारा की गई तोडफ़ोड़ में दुकान का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने पूछताछ के बाद बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है. सूत्रों के अनुसार पुरवा क्षेत्र में बीती रात 12 बजे के लगभग क्षेत्र के आरोपी अक्की यादव, सचिन पटेल, नितिन पटेल सहित कुछ लड़कों द्वारा नवीन साहू की दुकान के सामने जुआं खेला जा रहा था. इस दौरान युवकों द्वारा गाली गलौज कर रहे थे.
शोर सुनकर नवीन साहू पहुंच गया और युवकों को दुकान के सामने जुआं खेलने से मना कर दिया. इस बात से भड़के अक्की यादव सहित अन्य युवकों ने नवीन के साथ गाली गलौज करते हुए तोडफ़ोड़ कर दी. यहां तक कि दुकान के अंदर रखा सामान उठाकर सड़क पर फेंक दिया. जुआंरियों द्वारा किए जा रहे हंगामा को देख लोग घरों से बाहर आ गए.
मोहल्ले के लोगों की भीड़ देखकर बदमाशों ने उनके साथ भी गाली गलौज शुरु कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस को क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि अक्की यादव का क्षेत्र में आंतक है. पुलिस ने नवीन साहू की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.