जबलपुर. बरेला थाना अंतर्गत गौर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलुआ के हनुमान मंदिर से तीन सौ नारियल हैलोजन व ट्यूबलाईट चुराने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी कोई और नहीं बल्कि गांव के ही तीन युवक थे. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चुराई हुई सामग्री बरामद कर ली है.
पुलिस ने बताया कि 20 अक्टूबर को ग्राम सिलुआ निवासी लालजी सेन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह ग्राम पंचायत सिलुआ में चौकीदारी करता है. गांव में हनुमान जी का मंदिर और खेरमाई हैं जिसकी देखरेख भी वहीं करता है. मंदिर में गांव के सभी ग्रामीण पूजा पाठ करते हैं. 10 अक्टूबर रात्रि लगभग 11 बजे वह मंदिर के गेट में ताला लगाकर अपने घर चला गया था. दूसरे दिन आकर देखा मंदिर में रखी बेटरीए ग्रामीणों द्वारा चढ़ाये गये लगभग तीन सौ नारियलए 2 हेलोजन टयूब लाईट गायब थे. कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है.
उसे शंका है कि गांव के उमेश यादवए सोनूए निखिल यादव द्वारा चोरी की गई है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी उमेश यादव पिता महेश यादव उम्र 30 वर्ष एवं निखिल यादव पिता नरेन्द्र यादव उम्र 27 वर्ष तथा बेड़ी लाल उर्फ सौरव उर्फ घसीटा पिता बैसाखू यादव तीनों निवासी सिलुआ को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की. जिन्होंने मंदिर का ताला तोड़कर 300 नग मन्नत वाले नारियलए 2 हैलोजनए 2 ट्यूबलाइट एवं 1 बैटरी चुराना स्वीकार किया.