तेल अवीव, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। गाजा में जमीनी हमले शुरू कर चुके इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने शनिवार को कहा कि उसने रात में किए हमले में हमास नौसेना कमांडर अबू साहिबान को मार डाला है।
आईडीएफ ने कहा कि मारे गए कमांडर ने समुद्र के रास्ते हमास की घुसपैठ की योजना बनाई थी और उसे अंजाम दिया था, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया।
अबू रकबे और नौसेना कमांडर अबू साहिबान की हत्या के साथ, आईडीएफ अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैलागरी ने पत्रकारों को बताया था, ”सेना गाजा पट्टी में आगे बढ़ गई है और अपने अभियान को बढ़ा सकती है।”
आईडीएफ पहले ही दावा कर चुका है कि उसने शुक्रवार और शनिवार को हमास की 140 भूमिगत संरचनाओं को नष्ट कर दिया था।
–आईएएनएस
एफजेड/एबीएम