नई दिल्ली, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। हमास को आतंकी संगठन घोषित करने को लेकर पूछे गए सवाल पर लोकसभा में दिए गए अपने जवाब पर सफाई देते हुए केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि “मैंने इस तरह के जवाब का कोई कागज साइन नहीं किया है।”
भाजपा मुख्यालय में मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि “मैंने उस प्रश्न से संबंधित कोई ऐसा कागज साइन नहीं किया है और यह जो उल्लंघन हुआ है, मैंने सीधा पीएमओ को टैग किया है, एस जयशंकर को टैग (एक्स पर) किया है। विदेश सचिव को फोन लगाकर कहा है कि इसकी जांच होनी चाहिए कि यह गलत काम किन लोगों ने किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।”
लोकसभा की वेबसाइट पर भी उनके जवाब की कॉपी अपलोड होने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए लेखी ने कहा, “यह लोकसभा की वेबसाइट पर बिना मंत्री के हस्ताक्षर के चला कैसे गया ? लेकिन, अगर यह लोकसभा की वेबसाइट पर आया है तो बिना विदेश मंत्रालय के नहीं आया होगा इसलिए किसने यह गुस्ताखी की है इसका पता लगाया जाएगा इसलिए मैंने सब लोगों को टैग किया है और मुझे उम्मीद है कि जल्द ही कार्रवाई होगी।
लेकिन, मैंने जब विदेश सचिव को बोला कि आप इसको लोकसभा की वेबसाइट से हटवाइए तो उन्होंने कहा कि इसका प्रोसीजर होता है। एक बार पार्लियामेंट की वेबसाइट पर आ जाता है तो फिर उसका अमेंडमेंट करना होता है तो मैंने कहा कि जो भी हो मैंने यह कागज साइन नहीं किया है, मेरे नाम पर यह जवाब नहीं है।”
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम