पन्ना. शासन के निर्देशानुसार गत 25 नवम्बर से प्रारंभ 16 दिवसीय हम होंगे कामयाब पखवाड़ा का आज समापन हो गया. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न विभागों के सहयोग एवं समन्वय से महिलाओं एवं बालिकाओं को कई महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया.
इस क्रम में आज वन स्टॉप सेंटर पन्ना में कोतवाली एवं महिला थाना पन्ना के सहयोग से महिला सुरक्षा पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कोतवाली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा, महिला थाना प्रभारी फूल कुमारी, सिविल लाइन चौकी प्रभारी शक्ति पांडेय, उप निरीक्षक कस्तूरी अहिरवार द्वारा उपस्थितजनों को अत्याचार एवं हिंसा की रोकथाम, जरूरी पुलिस सहायता, विभिन्न हेल्पलाइन नंबर इत्यादि की जानकारी दी गई.
सखी सेंटर की प्रशासक कविता पाण्डेय ने वन स्टाप सेन्टर की भूमिका के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि एक ही स्थान पर सभी प्रकार की हिंसा से प्रभावित बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए केन्द्र द्वारा निःशुल्क आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराई जाती है. महिला हेल्पलाइन की निःशुल्क सहायता 181 पर 24 घंटे एवं प्रत्येक दिवस उपलब्ध है.
सेन्टर द्वारा कानूनी सहायता एवं परामर्श सहित चिकित्सा एवं पुलिस सहायता तथा पुनर्वास हेतु आश्रय तथा मनो-सामाजिक परामर्श भी दिया जाता है. पुनर्वास हेतु शक्ति सदन की निःशुल्क सुविधा के बारे में भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में निर्भया मोबाइल टीम की प्रधान आरक्षक कल्पना बागरी, आरक्षक रंजना गौतम एवं सृष्टि तिवारी, ज्योति बुंदेला, मीरा लोधी, शिवानी शर्मा भी उपस्थित रहीं.