हरिद्वार, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। हरिद्वार में गुरुवार को भाजपा नेता और चुनाव पर्यवेक्षक के बीच जमकर कहासुनी हो गई।
देश रक्षक चौक पर भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा की गाड़ी को चुनाव पर्यवेक्षक ने जांच के लिए रोका। इस बात पर भाजपा जिला महामंत्री नाराज हो गए और जमकर हंगामा कर दिया। काफी देर तक कहासुनी के बाद सीनियर अधिकारियों से बात कराई गई, जिसके बाद गाड़ी को छोड़ा गया।
निजी गाड़ी पर ‘मोदी का परिवार’ लिखे स्टीकर लगे थे। चुनाव पर्यवेक्षक ने गाड़ी से स्टीकर हटाने के लिए कहा। इस बात पर भाजपा नेता ने पर्यवेक्षक पर नियम विरुद्ध कार्रवाई करने का आरोप लगाया।
–आईएएनएस
स्मिता/एबीएम