चंडीगढ़, 26 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस पर करनाल के पुलिस लाइन मैदान में तिरंगा फहराया और परेड का निरीक्षण किया।
खट्टर ने अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में अपने संबोधन में कहा,“मुझे पहली बार करनाल में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर गर्व महसूस हो रहा है। मुझे करनाल के लोगों से प्यार है। यह महान दानदाता कर्ण की भूमि है। मैं हरियाणा के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।”
उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सशस्त्र कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के विकास में किसानों, वैज्ञानिकों और युवाओं के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर उन्होंने भारत की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री और एयरोस्पेस इंजीनियर स्वर्गीय कल्पना चावला, जो करनाल से थीं, के योगदान की भी सराहना की।
–आईएएनएस
सीबीटी/