चंडीगढ़, 26 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में तमाम कार्यक्रम आयोजित हुए। स्थानीय लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।
इस दौरान विभिन्न विभागों की तरफ से झांकियां भी निकाली गई। प्रशासन की तरफ से स्वतंत्रता सेनानियों, वीर-वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया गया।
उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों, सामाजिक संस्थाओं और समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह को भव्य बनाने के लिए झांकियों और परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया। इसके साथ-साथ योग, पीटी शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहे। परेड की कमान डीएसपी सुनील कुमार ने संभाली और परेड में 10 टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।
मीडिया से बातचीत करते हुए कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन हमारे वीर बलिदानियों और संविधान निर्माताओं को याद करने का दिन है। हमें आज के दिन विकसित भारत का संकल्प लेना चाहिए।
राज्य के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने करनाल में 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
कृषि मंत्री ने शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को नमन किया और पुष्पचक्र भेंट किया और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
हिसार में हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का सपना देखा है। ऐसे में युवा पीढ़ी की यह जिम्मेदारी है कि वे इस मुहिम में बढ़-चढ़कर सहयोग करें। प्रदूषण मुक्त हमारा समाज बने, इसके लिए हमें अपना योगदान देना है। हरियाणा में इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत की जा रही है। आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए नई-नई योजनाएं हमारी सरकार की तरफ से लाई जाएंगी।
इस दौरान स्कूल के बच्चों ने पारंपरिक हरियाणवी और देशभक्ति गीतों पर नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया।
–आईएएनएस
एकेएस/एकेजे