चंडीगढ़, 17 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा ने शनिवार को कहा कि हरियाणा में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही भाजपा का पतन शुरू हो गया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “भाजपा की सरकार जाएगी और कांग्रेस की आएगी। भाजपा सरकार ने प्रदेश का विकास नहीं, बल्कि विनाश किया है। बेरोजगारी के मामले में हरियाणा देश में नंबर एक है।”
उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन दोगुनी करने की बजाय उन्होंने किसानों की हालत खराब कर दी है।
कुमारी शैलजा ने कहा, ”किसान आंदोलन में 700 से ज्यादा किसान शहीद हो गए, लेकिन सरकार टस से मस नहीं हुई।”
जींद जिले के जुलाना कस्बे में कांग्रेस संदेश यात्रा के दौरान एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए सिरसा सीट से लोकसभा सांसद ने कहा, “जींद के इस ऐतिहासिक स्थल पर भीड़ को देखना लोगों में कांग्रेस के प्रति प्रेम को दर्शाता है। पतन की शुरुआत इसी धरती से होगी।”
उन्होंने कहा कि वह 36 बिरादरी को अपना परिवार मानती हैं और उन्हें उन लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है जो उनके पिता दिवंगत चौधरी दलबीर सिंह के साथ खड़े थे।
उन्होंने कहा कि वह लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में आई हैं और उन्हें हमेशा जनता का प्यार और नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है।
उसने कहा कि अब बहुत कम समय बचा है और लोगों को घर पर नहीं बैठना चाहिए। उन्हें पतन सुनिश्चित करना होगा। भाजपा के 10 साल के शासनकाल में जनता परेशान हो चुकी है और अब वह राहत चाहती है।
भाजपा शासित हरियाणा में की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा जबकि वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी।
–आईएएनएस
एसएचके/एकेजे