गुरुग्राम, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। एक व्यक्ति के अपहरण और हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रवीण त्रिवेदी (45) का शव 10 अक्टूबर को हरियाणा के मेवात के मोहम्मदपुर अहीर गांव में मिला था।
एसीपी (अपराध) वरुण दहिया ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान प्रदीप, अक्षय और विनय के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई ने 9 अक्टूबर को सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़ित आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 346 के तहत गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज की।
जांच के दौरान पुलिस ने शनिवार को हत्या में कथित संलिप्तता के लिए तीन संदिग्धों को पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि प्रदीप और पीड़ित प्रवीण एक ही कंपनी में काम करते थे और प्रदीप को पता था कि प्रवीण के खाते में एक बड़ी रकम है।
दहिया ने कहा, “पैसे वसूलने के लिए प्रदीप ने एक साजिश रची और बाकी आरोपियों को योजना में शामिल किया। योजना के अनुसार संदिग्धों ने प्रवीण को 5 अक्टूबर को पटेल नगर गुरुग्राम से मानेसर इलाके में बुलाया। वहां उन्होंने पीड़ित का अपहरण कर लिया और उसके खाते से पैसे निकाल लिए। इस रकम से एक पुरानी कार खरीदी और 9 और 10 अक्टूबर की रात को प्रवीण की गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को मेवात में फेंक दिया।”
उन्होंने कहा कि आरोपियों को आगे की जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम