चंडीगढ़, 15 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के सतनाली निवास पर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि शर्मा जी के आशीर्वाद से ही हरियाणा में तीसरी बार कमल खिलेगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महेंद्रगढ़ जिले के प्रवास पर हेलीकॉप्टर से नारनौल पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा के रूठे नेताओं से मुलाकात की। हालांकि फिलहाल उनमें से किसी नेता की वापसी की बात सामने नहीं आई।
इसके बाद मुख्यमंत्री हरियाणा भाजपा के वट वृक्ष कहे जाने वाले कद्दावर नेता रामबिलास शर्मा के सतनाली निवास पर पहुंचे जहां उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। फिर अंदर बंद कमरे में मुख्यमंत्री की शर्मा से बात हुई। उसके बाद बाहर आकर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं रामबिलास शर्मा का आशीर्वाद लेने आया हूं और उनके मार्गदर्शन में ही तीसरी बार हरियाणा में कमल खिलेगा।”
उन्होंने कहा कि आज भारती सैनी से भी बात हुई और “मैंने रामबिलास शर्मा से भी कहा है कि आप बात करें तो शायद वह विचार कर लें।”
हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे।
–आईएएनएस
एसएचके/एकेजे