नूंह, 6 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राज्य में चुनावी माहौल गरमाने लगा है। सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं और मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस बीच, शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी नूंह ने इसका जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने नूंह स्थित लघु सचिवालय के एसडीएम कार्यालय में स्थित नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने चुनाव तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान, वह तैयारियों से संतुष्ट नजर आए।
पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा। जो भी राजनीतिक दल या निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन करने आएंगे, उन्हें सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) कार्यालय में सभी व्यवस्थाएं सही हैं और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नामांकन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने उम्मीदवारों से अपील की कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मर्यादाओं का सम्मान करते हुए सीमित समय में सीमित लोगों के साथ नामांकन पत्र भरने के लिए आएं। नामांकन सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक भरा जा सकेगा और 12 अक्टूबर इसकी अंतिम तिथि है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि वे नामांकन के लिए केवल तीन गाड़ियां लाएं और गाड़ियों में पांच से ज्यादा लोग नहीं हो। उन्होंने कहा कि तीनों विधानसभा नूंह, फिरोजपुर झिरका तथा पुनहाना के नामांकन अलग-अलग भरे जाएंगे। सभी एसडीएम कार्यालय के कोर्ट रूम में नामांकन की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए पांच अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे।
–आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी