गोसलपुर, देशबन्धु ग्राम पंचायत प्रांगण कछपुरा में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से हरि हरात्मक महायज्ञ का शुभ आयोजन शुक्रवार से प्रारम्भ हुआ, महायज्ञ में यज्ञ आचार्य के रूप में सीताराम शास्त्री भेड़ाघाट वाले वा धीरज शास्त्री के सानिध्य महिलाओं, कन्याओं से ज्योति कलश व पुरुषों ने यज्ञ ग्रंथ को शिरोधार्य करके व हाथों में धार्मिक ध्वज पताका लहराते हुए क्रमशः कछपुरा यज्ञ स्थल हनुमान मंदिर कछपुरा से हनुमान मंदिर जुझारी( बरम बाबा), बगुला देवी मठ, महाकाली माता स्थल होते हुए वापस यज्ञ स्थल पहुंची। विशाल शोभायात्रा में सरपंच देवेंद्र पटेल उपसरपंच सरोज श्रीवास्तव मोहन कांत वरिष्ठ नागरिक नौकरी लाल पटेल केवल पटेल भारी लाल पटेल एवं समस्त ग्रामवासी,यज्ञ आचार्य नगरवासी महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे।