चेन्नई, 28 मार्च (आईएएनएस)। निर्देशक एएम ज्योति कृष्णा ने अभिनेता बॉबी देओल की पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित पीरियड एक्शन एंटरटेनर ‘हरि हर वीरा मल्लू’ में काम को लेकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अभिनेता के दमदार अभिनय ने उन्हें अवाक कर दिया।
अभिनेता के बारे में अपने विचार शेयर करने के लिए निर्देशक ज्योति कृष्णा ने एक्स हैंडल पर लिखा, “प्रतिभाशाली बॉबी देओल के साथ काम करना शानदार रहा! उनके समर्पण, प्रतिबद्धता और प्रतिभा ने ‘हरि हर वीरा मल्लू’ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। उनके दमदार अभिनय को देखकर मैं हैरत में पड़ गई थी।। बड़े पर्दे पर देखने के लिए तैयार हो जाइए!”
हाल ही में बहुप्रतीक्षित पीरियड एक्शन फिल्म के निर्माताओं ने घोषणा की थी कि यह फिल्म इस साल 9 मई को सिनेमाघरों में आएगी।
औरंगजेब के मुगल साम्राज्य के दौरान साहस से भरी फिल्म का निर्माण मेगा सूर्या प्रोडक्शन बैनर के तले ए दयाकर राव ने किया है।
यह फिल्म भारत के उस समय की सामाजिक-आर्थिक मुश्किलों को फिल्म के माध्यम से पर्दे पर उतारती है, जब डच और पुर्तगाली जैसी विदेशी शक्तियों ने देश की संपदा का शोषण किया था।
इससे पहले, अभिनेता बॉबी देओल ने बताया था कि वह साउथ इंडस्ट्री में काम करने को लेकर खुश भी हैं और नर्वस भी।
अभिनेता ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया था, ” मैं बस खुद को चुनौती देना चाहता हूं। मैं साउथ की भाषा नहीं जानता, इसलिए फिल्म का हिस्सा बनने से मैं नर्वस हूं।
अभिनेता पवन कल्याण, बॉबी देओल के अलावा, फिल्म में निधि अग्रवाल, अभिनेता रघु बाबू, सुब्बाराजू और सुनील भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी कैमरामैन मनोज ने की है। परमहंस और ज्ञानशेखर वीएस और प्रोडक्शन डिजाइन थोटा थरानी ने किया है।
–आईएएनएस
एमटी/सीबीटी