भोपाल, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर वर्ग की सेवा का संकल्प है।
विदिशा के बिलकिसगंज स्थित कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि मैं अपनी जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोडूंगा। बिलकिसगंज में हेल्थ कैंप लगाया है। सभी माताएं-बहनें अपना चेकअप जरूर कराएं, और अगर कोई बीमारी निकलती है तो चिंता की बात नहीं है, हम पूरा इलाज भी करवाएंगे। क्योंकि दीन-दुखियों की सेवा ही भगवान की पूजा है।
केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने की एक बड़ी पहल है। इस योजना के साथ अब लखपति दीदी अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से ग्रामीण महिलाओं की आमदनी बढ़ाने पर फोकस किया गया है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे ग्रामीण विकास मंत्री का भी दायित्व दिया है। हमारा उद्देश्य है कि हर बहन की आमदनी स्व-सहायता समूहों के माध्यम से बढ़ाई जाए। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर बहन सालाना कम से कम एक लाख रुपए कमाए, तभी सच्चे अर्थों में उनकी जिंदगी बदलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और स्व-सहायता समूहों को इस दिशा में मजबूत माध्यम बनाया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत अब तक मध्यप्रदेश को 19 लाख मकान दिए जा चुके हैं। जिन लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नहीं थे, उनका भी सर्वे किया जा रहा है और उनके भी नाम सूची में जोड़े जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोई भी गरीब कच्चे घर में नहीं रहेगा। जिन स्थानों पर अब तक बिजली नहीं पहुंची, वहां भी बिजली पहुंचाई जाएगी। अगर कहीं पांच घर भी बने होंगे, तो वहां भी बिजली देकर रहेंगे। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि, हर गरीब को पक्का मकान, बिजली और सम्मानजनक जीवन मिले।
चौहान ने कहा, ”कई जगह किसानों ने बताया कि भारी बारिश से उनकी सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान हुआ है। हम पूरी गंभीरता के साथ सरकार से बात करके उचित सर्वे कराएंगे। सर्वे के बाद किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने का काम किया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए लगातार समन्वय में काम कर रही हैं। किसानों को किसी भी हाल में नुकसान नहीं होने दिया जाएगा और हर पात्र किसान को योजना का लाभ समय पर मिल सके, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।”
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि हमारा संकल्प है कि सीहोर जिला टीबी से पूरी तरह मुक्त हो। इसके लिए डॉक्टरों की टीम सर्वे कर रही है। टीबी के मरीजों को मुफ्त दवाई दी जाएगी, पोषण की व्यवस्था की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे पूरी तरह स्वस्थ हों। उन्होंने कहा कि अब तक 500 मरीजों की जांच की जा चुकी है, जिनमें 90 गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। सभी मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है।
–आईएएनएस
एसएनपी/डीएससी