देहरादून, 9 फरवरी (आईएएनएस)। हल्द्वानी के वनभूलपुरा मामले में हुई आगजनी और पथराव की घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ट नेता हरीश रावत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी के हालात से हम सभी चिंतित हैं।हल्द्वानी का इतिहास प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “हमेशा से शांत और आगे बढ़ती हुई हल्द्वानी आज अगर उबाल रहा है, तो ये चिंता का विषय है। हल्द्वानी हम सबका अभिमान है, हमारी शान है, उत्तराखंड की शान है, हमारी कॉमर्शियल कैपिटल है। मैं सभी लोगों से प्रार्थना करना चाहूंगा कि शांति-सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें और शांति लाएं। किसी तरह की उत्तेजक गतिविधि से हर व्यक्ति परहेज करें। प्रशासन भी और जनता भी शांति की तरफ आगे बढे।”
–आईएएनएस
स्मिता/एसजीके