जबलपुर. मप्र हाईकोर्ट ने पूर्व में जबलपुर में पदस्थ रहे आयकर आयुक्त श्रीकांत नामदेव, जो फिलहाल प्रतिनियुक्ति पर वित्तीय सेवाएं, दिल्ली में डायरेक्टर के रूप में पदस्थ हैं और उनकी बहन लक्ष्मी नामदेव को नोटिस जारी किए हैं.
हाईकोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी व जस्टिस दिनेश कुमार पालीवाल की एकलपीठों ने दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए जवाब तलब किया है. मामला पद के प्रभाव में बहन से जीजा डॉ. संत कुमार नामदेव के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना की झूठी शिकायत दर्ज कराने और ट्रांसफर कराने के आरोप से संबंधित है.
याचिकाकर्ता डॉ. नामदेव का आरोप है कि उन्हें मनमाने तरीके से कटनी से जगदलपुर, छत्तीसगढ़ स्थानांतरित करा दिया गया. यही नहीं याचिकाकर्ता के अलावा उसके भाई, भाभी, जीजा, बहन सहित आठ को दहेज प्रताड़ना के प्रकरण में आरोपी बनवा दिया. इसके अलावा आरटीओ जबलपुर व पन्ना की सहायता से कार छीनकर बहन के नाम करा दी गई. पुलिस में शिकायत के बावजूद दूसरे पक्ष के प्रभाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई. सुनवाई पश्चात् न्यायालय ने जवाब पेश करने के निर्देश दिये है.