जबलपुर. अधारताल थाना क्षेत्रांतर्गत सब्जी मंडी कलारी के पास एक तेज रफ्तार हाईवा के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो क्रमांक एमपी 20 आर-7859 को सामने से टक्कर मार दी. जिससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
वहीं ऑटो चालक खितौला सकरी निवासी 40 वर्षीय अजय राठौर को चेहरे पर शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट आ गई. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.