शहडोल, देशबन्धु. तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवारों को कुचला जिससे बाइक में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के जमुनारा कनाड़ी खुर्द के पास शाम 6 बजे की है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार रावेंद्र रजक व मंगल रजक की मौके पर ही मौत हो गई.
जबकि बाइक में सवार एक अन्य युवक को घायल हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवकों को कुचलने वाला हाईवा चालक मौके से फरार हो गया. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची जयसिंहनगर पुलिस मामलें की जांच कर रही है.