गांधीग्राम बुधवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 सिहोरा जबलपुर मार्ग पर घाट सिमरिया हिरन नदी के पुल के आगे बुधवार की देर रात एक बड़ा ट्रक क्रमांक CG 10B F5305 पटरी पर अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा. ट्रक पलटने से ड्राइवर को घायल अवस्था में एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त लम्बा ट्रक मसूर दाल लोड करके सिहोद से जबलपुर जा रहा था घाट सिमरिया स्थित हिरन नदी के पुल के पास अनियंत्रित होकर सड़क की पटरी में पलट गया.
ट्रक पलटने से उसमें लोड मसूर दाल की कट्टईयाँ पटरी के नीचे लगभग 15 फीट गहरी खाई जिसमें पानी भरा था डूब गई और बहुत सी कटटियां फट गई जिससे उसकी दाल पानी में चली गई.
पानी से दाल निकालने लगी होड़… दोपहर 12:00 से शाम तक पानी के अंदर से छान छान कर लोगों द्वारा मेहनत पानी से दाल निकालकर अपने घर ले गए. गहरी खाई में उतरकर अनेक महिला पुरुषों द्वारा शाम तक मसूर की दाल निकालने का कम लग रहा.