जबलपुर. हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के तत्वावधान में ग्यारस के उपलक्ष्य में 1100 दीपों से हनुमान मंदिर में महाआरती की जाएगी. इस अनुष्ठान में मुख्य न्यायाधीश सहित सभी न्यायाधीश और अधिवक्ता आदि सम्मिलित होंगे. हाई कोर्ट बार अध्यक्ष धन्य कुमार जैन व सचिव परितोष त्रिवेदी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि मंगलवार, 12 नवंबर को दोपहर पौने दो बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. सर्वप्रथम हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा.
इसके बाद महाआरती होगी. अंत में प्रसाद वितरण किया जाएगा. हाई कोर्ट बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित जैन, उपाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी, संयुक्त सचिव योगेश सोनी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह व पुस्तकालय सचिव रजनीश उपाध्याय ने बताया कि हाई कोर्ट परिवार की सुख, शांति, स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना की जाएगी.
हाई कोर्ट बार कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुशवाहा, सपना तिवारी, विनोद मिश्रा, गरिमा तिवारी, रवींद्र प्रताप सिंह, प्रियंक चंसोरिया, स्मिता केहरी ने उपस्थिति की अपील की है.