नोएडा, 1 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा की एक हाईराइज सोसाइटी से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें रॉन्ग साइड कार चलाने पर एक ड्राइवर और निवासियों के बीच विवाद हो गया और निवासियों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंचा और जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में समझौता कराया गया है।
नए साल के पहले दिन नामी सोसायटी में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ युवक एक व्यक्ति के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। मामला कोतवाली थाने फेज-3 का है। वायरल हो रहा वीडियो 10 सेकेंड का है।
बताया जा रहा है कि सोसायटी में एक रेजिडेंट का ड्राइवर रॉन्ग साइड से गाड़ी लेकर जा रहा था। उसे सोसायटी के निवासियों ने रोका और सही दिशा में चलने की बात कही। इस बात को लेकर ड्राइवर और निवासियों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसका वीडियो किसी ने फोन में कैद कर वायरल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि यह मामला सेक्टर-121 क्लियो काउंटी सोसायटी का है। वीडियो को संज्ञान में लेकर सोसायटी के दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया। दोनों पक्षों ने कार्रवाई करने से मना कर दिया। आखिर, उनके बीच सुलह हो गई।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम