शहडोल, देशबन्धु. जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा के आदिवासी नेता जयराम सिंह मार्को की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. पूर्व विधायक जयराम सिंह मार्को गोहपारू थाना क्षेत्र के ओडकी के रहने वाले थे. वह 2003 से 08 तक भारतीय जनता पार्टी से जयसिंहनगर विधानसभा के विधायक थे.
बीती रात उन्हें ठंड लगने की वजह से सांस लेने में तकलीफ हुई और शुक्रवार की सुबह परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.
पूर्व विधायक जयराम सिंह मार्को की तबीयत गुरुवार की रात उनके घर में अचानक बिगड़ी थी, परिजनों ने बताया कि उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी, बताया गया कि पहले भी ऐसी दिक्कत पूर्व विधायक को होती थी, जिसकी दवाइयां परिजनों ने रात में उन्हें दे दी और कुछ देर बाद उन्हें आराम लगना शुरू हो गया.
शुक्रवार की सुबह उन्हें फिर तकलीफ बड़ी जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. जिला अस्पताल में पूर्व विधायक को शुक्रवार सुबह लाया गया. जिसके बाद तत्काल डॉक्टरो ने उनका उपचार शुरू किया. उपचार के दौरान ही कुछ देर में उनकी मृत्यु हो गई.
जिला अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर भूपेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि पूर्व विधायक को सांस लेने की दिक्कत होने पर अस्पताल लाया गया था. मैंने उन्हें देखा तो उनकी हालत काफी नाजुक थी, इलाज शुरू किया गया और कुछ देर के अंदर ही उनकी मौत हो गई है. ठंड लगने की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया है.