वाराणसी, 6 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो बयान दिया है, वो अनायास दिया गया बयान नहीं है। इसके पीछे के मंसूबों को समझने की जरूरत है।
इससे पहले इनका गठबंधन चेन्नई में कॉन्फ्रेंस कर चुका है, जिसका शीर्षक था ‘रेडिकेशन आफ सनातन धर्म’। यानि हिंदू धर्म का समूल नाश। राहुल गांधी ने जो सदन में बोला है, वो हिंदुत्व के प्रति सुविचारित और एक खतरनाक प्रयोग है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने अटल जी की तेरह दिन की सरकर में सदन में कहा था कि लुटियंस दिल्ली में तब तक आपको मान्यता नहीं मिलती, जब तक आपको हिंदू होने पर शर्म न हो, राहुल गांधी उसी विरासत के प्रतीक हैं।
उन्होंने कहा कि इस्लाम में चित्र नही होता है, लेकिन राहुल गांधी सदन में अभय मुद्रा बता दिए, मुस्लिम पर्सनल लॉ और जमायते हिंद को इस पर ध्यान नहीं आया। हाथरस की घटना बहुत दुखद है, ऐसी घटना पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी राजनीति कर रहे है।
–आईएएनएस
केएस/सीबीटी