पांवटा साहिब, 7 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में पुल नहीं होने की वजह से यहां के ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालने के लिए मजबूर हैं। बरसात के दिनों में उनकी समस्या और भी बढ़ जाती है।
प्रदेश में विकास को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा कई दावे किए जाते हैं। लेकिन पांवटा साहिब में सारे दावे फेल नजर आते हैं। यहां पुल नहीं होने की वजह से लोग अपनी जान को जोखिम में डालने के लिए मजबूर हैं। उनको आज भी आवाजाही के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग को कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा गांव के बुजुर्गों और बच्चों को उठाना पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यहां पर राजपुर से कुल्थीना को जोड़ने वाली सड़क की हालत बहुत खराब है। यहां पर सड़क के बीच में पड़ने वाले नालों पर पुल नहीं है। इस समस्या से यहां के लोग सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं।
ग्राम की आबादी करीब 400 लोगों की है, उनको प्रतिदिन जरूरत के काम के लिए राजपुर बाजार जाना होता है। जब मानसून चरम पर होता है तो लोगों को और भी ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर क्षेत्र की उपेक्षा करने का गंभीर आरोप लगाया है।
–आईएएनएस
एससीएच/एसकेपी