शिमला, 21 अगस्त (आईएएनएस)। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) ने सोमवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कोल बांध के बाढ़ के पानी में नाव में फंसे 10 लोगों को बचाया गया है।
जल स्तर बढ़ने के चलते उनकी नाव बांध के जलाशय में फंस गई थी।
14वें एनडीआरएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”14वीं एनडीआरएफ टीम ने संतोष एसी/जीडी की देखरेख में घटना स्थल से 02.50 बजे कोल बांध में फंसे 10 लोगों को बचाया।”
बचाए गए 10 लोगों में पांच वन अधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हैं।
लगातार बारिश के बाद अचानक बढ़े जल स्तर से वे अनजान थे।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी
शिमला, 21 अगस्त (आईएएनएस)। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) ने सोमवार को बताया कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कोल बांध के बाढ़ के पानी में नाव में फंसे 10 लोगों को बचाया गया है।
जल स्तर बढ़ने के चलते उनकी नाव बांध के जलाशय में फंस गई थी।
14वें एनडीआरएफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”14वीं एनडीआरएफ टीम ने संतोष एसी/जीडी की देखरेख में घटना स्थल से 02.50 बजे कोल बांध में फंसे 10 लोगों को बचाया।”
बचाए गए 10 लोगों में पांच वन अधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हैं।
लगातार बारिश के बाद अचानक बढ़े जल स्तर से वे अनजान थे।
–आईएएनएस
पीके/एसकेपी