शिमला, 24 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में गुरुवार को हुए भारी भूस्खलन के बाद कम से कम 10 निर्माणाधीन व्यावसायिक इमारतें ढह गईं।
जिले के आनी बाजार इलाके में बस स्टैंड के पास हुई इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पिछले दिनों जिला प्रशासन ने इमारतों को ‘असुरक्षित’ घोषित कर खाली करा लिया था।
आपदा के डरावने दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
भूवैज्ञानिक विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि पूरे हिमाचल प्रदेश में, विशेषकर शिमला, धर्मशाला और मनाली जैसे पर्यटन स्थलों में बड़े पैमाने पर चल रहे निर्माण से ढलानों का संतुलन गड़बड़ा गया है।
—आईएएनएस
सीबीटी