जबलपुर. बेलखेड़ा थानांतर्गत ग्राम खैरी में हिरन नदी के मोहरा घाट में महिला का शव उतराता मिलने के मामले में पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज किया हैं. पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि महिला की मौत गला घौंटने से हुई. इसके साथ ही मृतका की शिनाख्तगी के बाद परिजनों ने भी आरोप लगाया था कि मृतका की हत्या कर शव को नदी में फेंका गया.
पीएम रिपोर्ट और परिजनों के कथन के बाद पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई हैं. मर्ग जांच पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया हैं. ज्ञात हो कि थाना बेलखेड़ा में 29 अक्टूबर को ग्राम खैरी हिरन नदी मोहरा घाट में अज्ञात महिला का शव पानी में उतराता मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. मृतिका की पहचान पथरिया निवासी 30 वर्षीय रजनी सिंह लोधी के रूप में परिजनों द्वारा की गई थी.
मृतिका के भाई ग्राम कटीला निवासी 32 वर्षीय प्रभू लोधी ने बताया कि उसकी बड़ी बहन सीमा लोधी एवं छोटी बहन रजनी लोधी हैं. रजनी लोधी की शादी ग्राम पथरिया निवासी चैन सिंह लोधी से वर्ष 2015 में हुई थी. 27 अक्टूबर को उसके जीजा चैन सिंह के बड़े भाई प्रेम सिंह लोधी ने घर आकर बताया था कि उनकी बहन रजनी 27 अक्टूबर को सुबह लगभग 5 बजे घर से बिना बताये कहीं चली गयी है. जिसकी तलाश आसपास की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.
तब उसके पिता कालूराम ने बहन रजनी की गुमने की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई थी. इसी दौरान 29 अक्टूबर की रात लगभग 10 बजे गांव वालों से सूचना मिली कि ग्राम खैरी मोहारा घाट हिरन नदी में किसी महिला का शव पानी में तैर रहा है. उसने पिता एवं परिवारजनों के साथ मोहरा घाट खैरी पहुंचकर देखा तो चेहरे, गले में पहनी माला एवं कद काठी से पहचान की तो शव बहन रजनी का निकला.
परिजनों ने भी जताया था हत्या का संदेह पीएम रिपोर्ट से पुष्टि
मर्ग जांच के दौरान मृतिका के मायके पक्ष के कथनों में परिजनों ने आशंका जताई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रजनी लोधी की हत्या कर हिरन नदी में शव को फेंका हैं. जांच के दौरान प्राप्त पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा उल्लेख किया गया कि मृतिका की मृत्यु गला घोंटने से हुई. मर्ग जांच पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1), 238 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
जांच के लिए एसपी ने गठित कराई टीम
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बेलखेडा सरोजनी टोप्पो के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी.