नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर गलत है। हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। उनके साथी क्रिकेटर हेनरी ओलोंगा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनके निधन की जानकारी दी थी। पर कुछ ही घंटों के बाद ओलोंगा ने अपने पुराने ट्वीट को डिलीट किया और नए ट्वीट करते हुए उनके निधन की खबर को झूठा बता दिया।
इतना ही नहीं उन्होंने स्ट्रीक के साथ हुई चैट के स्क्रीनशॉट को साझा किया और बताया कि वह अभी जिंदा हैं।
स्ट्रीक के दोस्तों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में उनका इलाज चल रहा है और उनके करीबी लोगों का कहना है कि वो कोलन और लीवर कैंसर से पीड़ित हैं।
ओलोंगा ने इससे पहले जो पोस्ट किया था उसमें उन्होंने लिखा था, “दुःखद खबर आ रही है कि हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया है। हमारे सबसे महान ऑलराउंडर। आपके साथ खेलना खुशी की बात थी। जब मेरा स्पैल खत्म होगा तो दूसरी तरफ आपसे मिलूंगा।”
स्ट्रीक जिम्बाब्वे के मशहूर खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने 65 टेस्ट और 189 एकदिवसीय मैचों में 4933 रन बनाए और सभी प्रारूपों में 455 विकेट लिए।
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान स्ट्रीक, अपने देश के पहले क्रिकेटर हैं जिसने टेस्ट में 1000 रन और 100 विकेट लिए, साथ ही वनडे में 2000 रन और 200 विकेट का डबल बनाया।
वह अभी भी टेस्ट और वनडे दोनों में जिम्बाब्वे के सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर
नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर गलत है। हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। उनके साथी क्रिकेटर हेनरी ओलोंगा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनके निधन की जानकारी दी थी। पर कुछ ही घंटों के बाद ओलोंगा ने अपने पुराने ट्वीट को डिलीट किया और नए ट्वीट करते हुए उनके निधन की खबर को झूठा बता दिया।
इतना ही नहीं उन्होंने स्ट्रीक के साथ हुई चैट के स्क्रीनशॉट को साझा किया और बताया कि वह अभी जिंदा हैं।
स्ट्रीक के दोस्तों से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में उनका इलाज चल रहा है और उनके करीबी लोगों का कहना है कि वो कोलन और लीवर कैंसर से पीड़ित हैं।
ओलोंगा ने इससे पहले जो पोस्ट किया था उसमें उन्होंने लिखा था, “दुःखद खबर आ रही है कि हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया है। हमारे सबसे महान ऑलराउंडर। आपके साथ खेलना खुशी की बात थी। जब मेरा स्पैल खत्म होगा तो दूसरी तरफ आपसे मिलूंगा।”
स्ट्रीक जिम्बाब्वे के मशहूर खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने 65 टेस्ट और 189 एकदिवसीय मैचों में 4933 रन बनाए और सभी प्रारूपों में 455 विकेट लिए।
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान स्ट्रीक, अपने देश के पहले क्रिकेटर हैं जिसने टेस्ट में 1000 रन और 100 विकेट लिए, साथ ही वनडे में 2000 रन और 200 विकेट का डबल बनाया।
वह अभी भी टेस्ट और वनडे दोनों में जिम्बाब्वे के सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
–आईएएनएस
एएमजे/आरआर