रांची, 6 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर चुनाव के दौरान किए गए वादों से पलटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के कुछ दिन बाद ही यह सच्चाई सामने आने लगी है कि हेमंत सोरेन और इंडी गठबंधन के नेताओं ने जनता से झूठे वादे किए थे।
मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जब इंडी गठबंधन ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर और 3,200 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था, तब जनता ने इसे अपने भविष्य की उम्मीद के तौर पर देखा था। अब हेमंत सरकार से इन वादों को पूरा करने की मांग की जा रही है, तो मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री बहाने गढ़ने में व्यस्त हैं। हेमंत सरकार का रवैया केवल जनादेश का अपमान नहीं है, बल्कि नव निर्वाचित विधायकों को भी उपहास का पात्र बना रहा है।
मरांडी ने आगे लिखा, ”जनता समझ चुकी है कि 5 लाख सालाना नौकरी के जुमले की तरह 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा भी केवल सत्ता प्राप्ति के लिए एक प्रपंच था। आने वाले दिनों में इस ठगबंधन सरकार के झूठ परत दर परत और उजागर होंगे।”
इससे पहले झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 450 रुपए में गैस सिलेंडर के वादे के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि यह इंडिया गठबंधन का वादा नहीं था।
उन्होंने कहा था कि 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा कांग्रेस पार्टी ने अपने स्तर पर की थी। ऐसे में इस मुद्दे पर कोई भी निर्णय इंडिया गठबंधन के साझा प्लेटफॉर्म पर ही हो सकता है। वित्त मंत्री के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमलावर है।
–आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम