हैदराबाद, 2 अप्रैल(आईएएनएस)। सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतने के बाद कहा, हैदराबाद में अक्सर दिन के मैच के पहली पारी में गेंद रूक कर आती है, इसी कारण से हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आज हमारी टीम के चार विदेशी खिलाड़ी हैं : फजलहक फारूकी, हैरी ब्रूक्स, आदिल रशीद और ग्लेन फिलिप्स।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, हमें पहले बल्लेबाजी करने में कोई समस्या नहीं है। आज हमारे टीम के चार विदेशी खिलाड़ी – जॉस बटलर, शिमरॉन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट और जैसन होल्डर हैं। यह विकेट गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए अच्छी है। हम जो भी करेंगे, उसमें हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
हैदराबाद: अभिशेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हैरी ब्रूक्स, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, आदिल रशीद, उमरान मलिक, टी नटराजन
राजस्थान: जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पड़िक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जैसन होल्डर, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, के एम आसिफ
–आईएएनएस
आरआर