चंडीगढ़, 22 फरवरी (आईएएनएस)। हैफेड के प्रबंध निदेशक ए. श्रीनिवास ने बुधवार को कहा कि हरियाणा के शीर्ष सहकारी संघ को सऊदी अरब से 850 करोड़ रुपये मूल्य के 85,000 मीट्रिक टन (एमटी) बासमती चावल के निर्यात का ऑर्डर मिला है।
उन्होंने इस बारे में कहा कि 33,000 मीट्रिक टन का ऑर्डर भेजा जा चुका है और बाकी भेजने की प्रक्रिया में है।
हैफेड वर्तमान में दुबई में दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य और पेय पदार्थों की प्रदर्शनी, गुलफूड 2023 में पहली बार अपना प्रदर्शनी स्टॉल लगाकर भाग ले रहा है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इसके अध्यक्ष कैलाश भगत और प्रबंध निदेशक श्रीनिवास ने अधिकारियों के साथ प्रदर्शनी का दौरा किया और निर्यात गठजोड़ के लिए बासमती चावल के संभावित खरीदारों के साथ कई बैठकें कीं।
श्रीनिवास ने कहा कि हैफेड ने रियाद के प्रमुख आयातक मैसर्स सालेह ए बाबेकर संस कंपनी से निर्यात ऑर्डर हासिल किए।
उन्होंने कहा, हैफेड बासमती धान की व्यावसायिक खरीद भी कर रहा है और चालू वित्त वर्ष के दौरान किसानों से 2.75 लाख मीट्रिक टन बासमती धान की खरीद की है।
–आईएएनएस
एसकेके/एसकेपी