जबलपुर. गढ़ा थानांतर्गत शुक्ला नगर मदन महल निवासी पेशे से कुक 30 वर्षीय सुमित कुमार पासी के साथ कुछ युवकों ने बीती रात मारपीट कर दी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया हैं.
पुलिस के अनुसार सुमित विजय नगर स्थित होटल प्रेबलो में कुक का काम कर बीती रात करीब पौने 11 बजे मोटर सायकिल से अपने घर के लिए निकला. कछपुरा बीटी तिराहा होते हुए वह शारदा चौक रिलायंस पेट्रोल पम्प में पेट्रोल डलवाने जा रहा था.
रात करीब सवा 11 बजे गंगासागर तालाब मंदिर के सामने चुंगी तिराहा के पास 2 लड़के मिले जिनसे उसने सिगरेट पीने के लिये माचिस मांगी तो दोनों लड़कों ने उसके साथ गाली गलौज कर शराब पीने के लिए 4 हजार रुपयों की मांग की. इसी दौरान वहां 3-4 लड़के और आ गये और उससे शराब पीने के लिये 4 हजार रूपये मांगने लगे.
सुमित के रुपए देने से मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर पीठ, सिर, मुंह एवं चेहरे में चोट पहुंचा दी. मारपीट के समय उसका मोबाइल भी टूट गया एवं हाथ में पहने सोने की अंगूठी एवं चांदी का बे्रसलेट तथा चांदी की चेन गिर गये हैं.
आरोपियों द्वारा मारपीट में सुमित का जैकेट फट गई. रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भागे आरोपियों के खिलाफ विरूद्ध धारा 296, 115(2), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.