जबलपुर. गोरा बाजार थाना क्षेत्र के बिलहरी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पहले तो उन लोगों ने होटल संचालक पर हमला किया, फिर दूसरे दिन पहुंचकर रिपोर्ट वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी भी दी. बदमाशों की इस धमकी के कारण दुकान संचालक और उनका पूरा परिवार दहशत में है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.
बिलहरी में रहने वाले आकाश गुप्ता ने बताया कि तीन दिन पूर्व वह और उसके पिता संतोष गुप्ता दुकान में बैठे थे. उसी दौरान वहां अमोल पटेल अपने कुछ साथियों के साथ आया और उसने वहां से पानी की बोतल व मिठाई ली. इसके बाद अमोल बिना रुपए दिए वहां से जाने लगा. रुपए मांगने पर उसने आकाश और उसके पिता पर हमला कर दिया. जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई और पुलिस ने विक्टोरिया में उनका उपचार कराया.
इसके बाद भी बदमाश नहीं रुके रविवार की रात वे फिर से संतोष की दुकान पर पहुंचे, जहां उन लोगों ने पिता-पुत्र को कट्टा दिखाकर रिपोर्ट वापस लेने कहा और फिर देखते ही देखते तोडफ़ोड़ करने लगे. हालांकि इसी दौरान पुलिस पहुंच गई और एक बदमाश को दबोच लिया. एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने बताया कि दुकान संचालक से मारपीट करने वाले अमोल पटेल व उनके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी.