गाडरवारा, देशबंधु. पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के व्यापार व परिवहन में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब के कारोबार, जुआ व सट्टा पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, गुण्डे एवं बदमाशों की धरपकड़ कर अपराध तथा अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु आपरेशन प्रहार चलाया जाकर विभिन्न थानों में लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है.
जिसके परिणामस्वरूप बीते रविवार को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम छबारा तहसील गाडरवारा का रहने वाला संदेही अपनी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 49 एमटी 5930 से जिसके मास्क पर हिन्द लिखा है जो अपने पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखकर मिढवानी माता मंदिर के पास ग्राम बोहानी में किसी ग्राहक को विक्रय करने के आशय से आने वाला है तत्काल दबिश दी जावे तो संदेही को अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित पकड़ा जा सकता है.
मुखबिर से प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर गिरफ्त में लेकर नाम पता पूंछा गया तो उसने अपना नाम आशीष कौरव पिता नेतराम कौरव उम्र 32 साल निवासी ग्राम छवारा थाना करेली तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर का होना बताया.
मौके पर समक्ष गवाहान तलाशी लेने पर संदेही के कब्जा से 10.13 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती करीबन एक लाख रुपये, अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त कर आरोपी को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी आशीष कौरव पिता नेतराम कौरव उम्र 32 साल निवासी ग्राम छवारा थाना करेली तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर के विरूद्ध अपराध धारा- 8, 21 (बी), 29 एनडीपीएस. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
प्रकरण के गिरफ्तारशुदा आरोपी को न्यायिक हिरासत में न्यायालय प्रस्तुत किया गया. उक्त कृत्य में संलिप्त एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा.