नोएडा, 4 जुलाई (आईएएनएस)। एनसीआर में भीड़-भाड़ वाले इलाके में मोबाइल चोरी और लूटने वाले तीन बदमाशों को थाना फेज-1 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 17 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। ये लोग यहां से मोबाइल चोरी कर बिहार में सस्ते दामों पर बेचते थे। अब तक 100 से ज्यादा मोबाइल चोरी कर चुके हैं। इसके साथ लूटपाट भी करते थे। इनके पास से 1 मोटर साइकिल और 1 स्कूटी भी बरामद की गई है।
फेस-1 पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना मिली कि कुछ लोग लूटपाट की घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। पुलिस ने चेकिंग तेज कर दी। इन तीनों को पुलिस ने वसुंधरा बार्डर सेक्टर-7 से गिरफ्तार किया। इनकी पहचान आसिफ उर्फ सोनू, तौशीफ आलम और रब्बान हुई है।
इनके खिलाफ थाना फेस-1 में मोबाइल लूट के कई मामले दर्ज हैं। ये तीनों शातिर किस्म के अपराधी है। ये लोग मोटर साइकिल व स्कूटी पर सवार होकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पहुंचकर भीड़ का फायदा उठाकर दुकानों पर खड़े व राह चलते लोगों की जेब से मोबाइल चोरी कर लेते थे। यहीं नहीं कंपनियों से भी मौका पाकर टैबलेट आदि चोरी कर लेते हैं। चोरी किए गए मोबाइल फोन, टैबलेट आदि को राह चलते लोगों
और बिहार में जाकर बेचते थे।
–आईएएनएस
पीकेटी/एसजीके