छतरपुर. पुलिस अधीक्षक अगम जैन के नेतृत्व में ऑपरेशन फास्ट के तहत साइबर ठगी करने वाले फर्जी सिम रैकेट के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
एएसपी विदिता डागर ने बताया इस गिरोह के सदस्य रहे सिम विक्रेता बडी चालाकी से ग्राहकों से सिम पोर्ट कराने या बैंक खाते से पैसे निकलवाने के बहाने से उनके अंगूठे के निशान और आधार कार्ड की कॉपी ले लेते थे।
इन दस्तावेजों का उपयोग करके वे फर्जी सिम कार्ड को उनके नाम से सक्रिय करते और उन्हें अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के पास दूसरे राज्यों में भेज देते थे। इन्ही सिम कार्ड को साइबर ठगी में इस्तेमाल करके खातों से लाखों रुपए उडाए जाते थे।
पुलिस की 15 सदस्यों की टीम ने सुरागों के आधार पर सिटी कोतवाली छतरपुर, ईशानगर, गढ़ीमलहरा, महाराजपुर और लवकुशनगर क्षेत्रों में छापेमारी करके 11 आरोपियों को पकडा हैै।
उन्होंने बताया पकडे गए आरोपियों में सुंदर पुत्र स्व हरी रैकवार निवासी ईशानगर, मनोज पुत्र मोहनलाल कुशवाहा गौरारी थाना महाराजपुर, गनपत पुत्र बेनीप्रसाद प्रजापति मनकारी थाना महाराजपुर, गौरव पुत्र गोविंद चौरसिया गढीमलहरा, गोलू पुत्र गोविंद चौरसिया गढीमलहरा, अमित पुत्र अशोक चौरसिया गढीमलहरा, कालीचरन पुत्र किशोरीलाल कुशवाहा घेरनपुरवा थाना महाराजपुर, संगीता पत्नी जीवनराम कुशवाहा रतनपारा थाना लवकुशनगर, मुकेश पुत्र राजकुमार पटेल बसंतपुर थाना लवकुशनगर, अभिषेक पुत्र चिंताहरन पाठक परसनिया थाना लवकुशनगर और जीतेन्द्र पुत्र संतोष त्रिपाठी निवासी परसनिया थाना लवकुशनगर शामिल हैं।
इन सभी को भारतीय न्याय संहिता, आईटी एक्ट और टेलीकम्युनिकेशन एक्ट के तहत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।