सतना, देशबन्धु। मैहर जिला के ताला थाना क्षेत्र में दोस्तों के साथ घूमने गई महिला से गैंगरेप और लूट के बाद अमरपाटन थाना क्षेत्र में हुई अपहरण की वारदात में आरोपियों को पकड़ लिया गया है। दोनों थानों की पुलिस ने कुल 11 आरोपी पकड़े हैं। इसमें अपहरण के 8 और गैंगरेप व लूट में शामिल एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ह। दोनों अपराधों का खुलासा एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने बुधवार की शाम सीएसपी महेन्द्र सिंह, एसडीओपी ख्याति मिश्रा, टीआई कोतवाली मैहर अनिमेष द्विवेदी की मौजूदगी में किया है।
कुम्हारी से हुआ था अपहरण
23 जून की शाम कुम्हारी गांव से युवक का अपहरण होने के बाद शाम करीब 6.30 बजे थाना अमरपाटन पुलिस को खबर मिली। सूचना थी कि एक आरोपी अमित कुशवाहा को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है। इस गंभीर अपराध को देखते हुए एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी अमरपाटन, रामनगर, ताला, देहात एवं मैहर के नेतृत्व में पांच टीमें गठित करते हुए सर्चिंग कराई गई। इस दौरान कुम्हारी निवासी पुष्पेन्द्र लोनी एवं सिद्धार्थ लोनी के मिलने पर पता चला कि अरविन्द लोनी उर्फ कान्हा को सफेद रंग की स्कार्पियो में किडनैप कर कुछ लोग लेकर गए हैं। स्कार्पियो का पीछा करने पर दो बाईक पर सवार चार लोगों ने मारपीट कर हमें वहां से भगा दिया और अरविंद को ले गए। यह जानते ही पुलिस ने कुछ ही घंटों में अपहृत अरविन्द को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराते हुए 3 आरोपियों पुष्पेंद्र कुशवाहा, बलराम यादव एवं अमित कुशवाहा को अभिरक्षा में ले लिया। इसके बाद 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने विदेश नीति पर उठाए सवाल, बोले ‘हमें हुआ नुकसान’
फिर सामने आई गैंगरेप की वारदात
अपहरणकर्ता पुष्पेंद्र कुशवाहा एवं अमित कुशवाहा से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि 8 दिन पहले पुष्पेंद्र कुशवाहा अपने साथी अजय कुशवाहा उर्फ कल्लू व एक महिला के साथ मोटर साईकिल से पपरा पहाड़ गया था। जहां ग्राम धौसडा के पास जंगल में बंटी सिंह व उसके तीन साथियों ने उनके एवं महिला साथी के साथ मारपीट करते हुए उसके पहने हुए गहने, नकदी और मोबाईल छीन लिए थे। इसके बाद आरोपी व उसके साथियों ने बारी बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया था। धमकी देकर पुष्पेंद्र व कल्लू कुशवाहा को भी महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने को बाध्य किया और घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। वीडियो वायरल न करने के एवज में अनुचित मांगे की जा रही थी। छीने गए मोबाईल व फुटेज वापस लेने के लिए 23 जून को पुष्पेंद्र कुशवाहा अपने गांव के साथियों के साथ कुम्हारी गए थे, जहां विवाद होने पर अरविंद लोनी को साथ लेकर आए थे।
इनकी हुई गिरफ्तारी
अपहरण के आरोपियों में पुष्पेंद्र कुशवाहा पिता रामभुवन कुशवाहा (26), बलराम यादव उर्फ जैकी यादव पिता श्याम सुंदर यादव (23), अमित कुशवाहा पिता चंद्रभान कुशवाहा (26), विष्णु उर्फ बंटी कुशवाह पिता सुदामा कुशवाहा (25), ललन कुशवाहा उर्फ खेलन उर्फ अखिलेश कुशवाहा पिता सुदामा कुशवाहा (28), पिंटू कुशवाहा पिता जयराम कुशवाहा (30), डीग्गु कुशवाहा पिता दिलीप कुशवाहा (27) सभी आरोपी निवासी भडऱी, प्रकाश कुशवाहा निवासी सोहागी हैं। इनके कब्जे से एमपी 19 सीबी 3732, बाइक एमपी 19 एनएफ 1926, एमपी 19 जेडएफ 4890 जब्त की गई है। गैंगरेप की घटना में आरोपी अरविंद लोनी उर्फ कान्हा पिता भगवान दास लोनी (21), मंगेश लोनी पिता बाबूलाल लोनी (20) समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है।
इनकी रही अहम भूमिका
दोनों गंभीर अपराधों में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी, निरीक्षक पंचराज सिंह, निरीक्षक केएन बंजारे, निरीक्षक विजय सिंह परस्ते, इंचार्ज थाना प्रभारी अमरपाटन एसआई आकाश बागडे, एसआई नागेश्वर मिश्रा, एसआई शिव बालक वर्मा, एसआई एसएस दीपांकर, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, आरक्षक संतोष राय, विमलेश यादव सायबर सेल से आरक्षक संदीप परिहार, सुशील द्विवेदी की अहम भूमिका रही।