जबलपुर. हत्या व लूट के अपराध में विगत 12 वर्षो से फरार वारंटी चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस विभाग को लगातार चकमा दे रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने कई बार दबिश दी परंतु हत्थे नहीं लगा.
क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने फरार इनामी उद्घोषित आरोपी की गिरफ्तारी तथा लंबित वारंटो की तामीली हेतु आदेश जारी किए थे. इस क्रम में ऐसे आरोपियों के संबंध में पुलिस पतासाजी करने में जुटी हुई थी.
क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पनागर में हुई हत्या व लूट के आरोप में विगत 12 वर्षो से फरार वारंटी संतोष अहिरवार पिता महेश प्रसाद अहिरवार उम्र 34 वर्ष निवासी ग्वारीघाट के संबंध में पतासाजी कर रही थी. पुलिस को जानकारी मिली कि फरार वारंटी को ग्वारीघाट में देखा गया है. पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने भागने का प्रयास किया. जिसे घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. फरार वारंटी की गिरफ्तार में सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह, मन्नू सिंह, मनीष सिंह, सुतेन्द्र यादव, की सराहनीय भूमिका रही.