जबलपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल के नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को इस सत्र से गणित के दो विकल्प दिए गए हैं. दोनों प्रश्नपत्रों की अंकयोजना और प्रोजेक्ट के विषय एक ही होगा. दोनों प्रश्नपत्रों का स्तर अलग-अलग होगा.
इसमेंं एक अनूठा प्रोजेक्ट वर्क भी उन्हें सौंपा जा रहा हैं. विषयों का चयन करने वाले विद्यार्थियों को अपने मोहल्ले में 12 परिवारों का सर्वे करना होगा जिसके बोर्ड से 15 अंक मिलेंगे. अंक परीक्षा के प्रोजेक्ट के तौर पर इस सर्वे के मिलेंगे, परीक्षा की अंक योजना और प्रोजेक्ट विषय जारी किए गए हैं इसमें प्रश्नपत्र हल करने के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा.
सर्वे करते नजर आएंगे विद्यार्थी
माध्यमिक शिक्षा मंडल से पढ़ाई कर रहे नौवीं के विद्यार्थी अपने-अपने मोहल्ले में परिवारों का सर्वे करते नजर आएंगे. यह उनके प्रोजेक्ट वर्क का हिस्सा होगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर उनको परीक्षा में 15 अंक मिलने हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रोजेक्ट विषयों की सूची और अंक विभाजन की योजना बना ली है. इसे स्कूलों में भेजकर जल्दी ही विद्यार्थियों से प्रोजेक्ट का काम शुरू करा दिया जाएगा.
इस तरह बांटे के गए प्रश्न पत्र
बोर्ड में इस सत्र से नौवीं में गणित को सामान्य और विशिष्ट में बांट दिया है. अगले सत्र से इस व्यवस्था को 10 वीं की परीक्षा में भी लागू कर दिया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने अब इसकी अंक योजना और प्रोजेक्ट के विषय जारी कर दिए हैं. बताया गया है कि गणित का यह प्रश्नपत्र 75 अंक का होगा. वहीं 25 अंक का आंतरिक मूल्यांकन से जुड़ेंगे. आंतरिक मूल्यांकन व्यवस्था के तहत तिमाही व छमाही परीक्षा से पांच-पांच अंक और तीन प्रोजेक्ट वर्क के 15 अंक जमा होंगे. मंडल ने नौवीं में सामान्य और विशिष्ट गणित दोनों के लिए प्रोजेक्ट वर्क का एक जैसा विषय दिया है.
3 गणितज्ञों का वर्णन भी शामिल
इसमें किन्हीं तीन गणितज्ञों का जीवन परिचय एवं उनकी उपलब्धियों का संक्षिप्त वर्णन, मोहल्ले के 12 परिवारों का सर्वे, जिसमें उनकी संख्या और कहां तक शिक्षा पाई है उसकी जानकारी भरनी होगी. दैनिक जीवन में ज्यामितीय अनुप्रयोगों को समझाना और विद्यालय के नौवीं कक्षा के कक्ष का पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करने जैसे 12 विषय भी उनके प्रोजेक्ट वर्क में शामिल होंगे. विद्यार्थियों को इन विषयों में से किसी एक पर प्रोजेक्ट बनाकर देना होगा.
नौवीं से 12वीं तक की अंक योजना
माशिमं ने सत्र 2024-25 के नौवीं से 12वीं तक की परीक्षा के लिए सभी विषयों के प्रश्नपत्रों का पैटर्न और अंक योजना जारी कर दिए हैं. इस सत्र में नौवीं व 11 वीं में सभी विषय के सैद्धांतिक प्रश्नपत्र 75 अंक और आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक के होंगे. वहीं 11वीं व 12 वीं में गैर प्रायोगिक विषय के सैद्धांतिक प्रश्नपत्र 80 अंक और प्रोजेक्ट कार्य 20 अंकों के होंगे. वहीं प्रायोगिक विषय के सैद्धांतिक पेपर 70 अंक और प्रायोगिक परीक्षा के 30 अंक के होंगे. प्रश्नपत्र हल करने के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा.