सतना, देशबन्धु। रीवा-प्रयागराज हाईवे पर दो जगह करीब 20 किमी लंबे जाम लगा। सोमवार को बेला-चौरहटा के बीच करीब 15 किमी तक 10 हजार वाहन और चौरहटा-रतहरा के बीच 5 किमी में करीब 2 हजार गाड़ियां फंसी। पिछले 34 दिनों में 8वीं बार जाम की स्थिति बनी है। हाईवे पर यह अब तक का सबसे लंबा जाम है।
जाम में मैहर एसडीएम की पत्नी की कार डिवाइडर से टकराने से वह घायल हो गईं। उन्हें लेने पहुंची एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई। इधर, जाम की वजह से सूरत के कुंभयात्रियों की बस खराब हो गईं। उन्हें कई किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करना पड़ा। लोगों ने प्रशासन से खाने पीने की व्यवस्था कराने की मांग की।स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने जाम खुलवाने की बजाय कुंभ यात्रियों को और रोक दिया, जिससे अव्यवस्था बढ़ गई।