नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सोमवार को गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि पक्का मकान पाने के लिए उन्होंने सरकार के पास हजारों रुपये जमा करवाए। लेकिन, सरकार ने पक्का मकान नहीं दिया। जब भी उनके पास जाते हैं तो हर बार नया बहाना बनाकर लौटा दिया जाता।
सोमवार को ऐसे कुछ लोगों से आईएएनएस ने बात की। उमा श्रीवास्तव ने कहा कि 2013 में उन्होंने 70,000 रुपये जमा कराए थे। कहा गया था कि तीन महीने के भीतर मकान मिल जाएगा, लेकिन आज तक मकान नहीं मिला। मकान के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। केजरीवाल के आवास पर कई बार गए। हर बार नया बहाना बनाते थे। कभी कहते थे कि इस फाइल पर साइन होना है, कभी कहते थे कि कुछ दिन रुक जाओ। ऐसा करते हुए उन्होंने 10 साल से ज्यादा बिता दिया, लेकिन घर नहीं दिलवाया है।
एक अन्य पीड़ित संतोष ने कहा कि 2013 में मकान लेने के लिए उन्होंने 70,000 रुपये जमा कराए थे। तीन महीने में पक्का मकान देने की बात की गई थी। हम लोगों ने 15 दिन में इसी भरोसे पर पैसा जमा कराया। लेकिन आज तक मकान नहीं मिला। साल 2013 से लेकर अभी हम 2025 में खड़े हैं। अब तक हमें कोई चाबी नहीं मिली है। हर बार हमें बस आश्वासन ही मिला है।
निर्भय ने बताया कि हम लोगों ने बहुत उम्मीद के साथ अपना पैसा सरकार के पास जमा कराया था। लेकिन सरकार ने हमें धोखा दिया है। आज पहली बार हम प्रवेश वर्मा के पास आए हैं। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया है कि वह हमारी मदद करेंगे और घर दिलाएंगे। उन्होंने हमें 1,100 रुपये की सहायता राशि दी है। हमें उम्मीद है कि वह हमें घर दिलाएंगे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने सोमवार को झुग्गीवासियों को लेकर एक प्रेस वार्ता कर दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। प्रवेश वर्मा ने कहा कि झुग्गियों को कोई तोड़ रहा है तो वह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हैं। जहां पर झुग्गियां तोड़ी गई हैं वहां पर गौर करने की बात है की इनके निगम पार्षद ही शिकायत कर रहे हैं और एमसीडी झुग्गियों को तोड़ रही है।
–आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे