मण्डला. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिला योजना भवन में आयोजित 21वी पशु संगणना के जिला स्तरीय प्रशिक्षण में कहा कि जिले के समस्त ग्राम एवं शहरी वार्डों में पशुपालकों के सभी पशुओं का सर्वे कर उनकी जानकारी ऑनलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज करें.
उन्होंने कहा कि ग्रामों और वार्डों में भ्रमण के दौरान गौशाला का निरीक्षण करते हुए पशुओं को आवश्यकता अनुसार उचित उपचार करें. प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित करते हुए सर्वे करें. तकनीकि समस्या को दूर करने के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप बनाएं. इस दौरान प्रशिक्षण में डॉ. यूएसके तिवारी सहित संबंधित उपस्थित थे.