अमरावती, 19 अगस्त (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने सोमवार को कहा कि प्रदेश की सभी 13,326 पंचायतों में एक साथ ग्राम सभाओं का आयोजन होगा।
पवन कल्याण ने बताया कि सभी 13,326 पंचायतों में एक साथ मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के तहत किए जाने वाले कार्यों पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इससे प्रत्येक परिवार को 100 दिन का काम सुनिश्चित हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत सरकार द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को साल में कम से कम 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मनरेगा के तहत 2024-25 में देश में कुल 13.12 करोड़ श्रमिक सक्रिय हैं।
इसी साल आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए थे। इसमें पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 100 प्रतिशत सफलता हासिल की थी।
पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 21 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था और सभी ने जीत हासिल की। राज्य में टीडीपी (तेलुगू देशम पार्टी) ने भी बड़ा उलटफेर करते हुए 135 सीटों जीत हासिल की।
सूबे के मुख्यमंत्री के रूप में चंद्रबाबू नायडू ने शपथ ली, जबकि अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण को उपमुख्यमंत्री बनाया गया।
–आईएएनएस
एससीएच/एकेजे