बालाघाट, देशबन्धु. कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उरांव के मार्गदर्शन में मदिरा का अवैध रूप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरन्त जारी है। गुरुवार को आबकारी वृत बालाघाट, वारासिवनी व कटंगी के द्वारा ग्राम तुमडीटोला, नेतरा व भरवेली में अलग अलग स्थानों से प्लास्टिक की बोरियो, ड्रमों एवं मटको में भरा हुआ लगभग 2500 किलोग्राम महुआ लाहन व 35 लीटर जप्त कर 09 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 2,56,000 रुपये बताया गया है। इस कार्यवाही मे वृत प्रभारी संदीप श्रीवास,आरक्षक नरसिंह टेकाम, भानुप्रताप और अनिता कुमरे उपस्थित रहे।