जबलपुर. मप्र उच्च न्यायालय ने 27 अधिवक्ताओं को वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामांकित किया गया है. सीनियर एडवोकेट बनने के लिये कुल 48 वकीलों ने आवेदन किये थे. आवेदन उपरांत पांच दिसंबर को साक्षात्कार हुआ, जिसके बाद 27 लोगों को सीनियर एडवोकेट नामांकित किया गया था.
जिसके बाद मंगलवार को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धर्ममिंदर सिंह ने उक्त नामों की अधिसूचना जारी की. जिनमें अधिवक्ता आदित्य संघी, अमित सेठ, अंजली बैनर्जी, अर्पण पवार, अशोक लालवानी, हरप्रीत सिंह रूपराह, जितेन्द्र कुमार शर्मा, मनोज मुंशी, मोहम्मद अली, नरिंदर पाल सिंह रूपराह, प्रहलाद चौधरी, प्रकाश उपाध्याय, पुष्पेन्द्र यादव, राधेलाल गुप्ता, रजनीश कुमार, रामेश्वर पी सिंह ठाकुर, शशांक वर्मा, शेखर शर्मा, सिद्धार्थ गुलाटी, सुधा श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता, उदयन तिवारी, वीरेन्द्र शर्मा, विशाल बाहेती, विवेक खेडकर, विवेक खेडक़र व विवेक सिंह को सीनियर एडवोकेट मनोनीत किया गया है.
एसबीसी के चार सदस्य सीनियर एडवोकेट –
सीनियर एडवोकेट मनोनीत किये गये 27 वकीलों में चार मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य है. जिसमें चेयरमैन राधेलाल गुप्ता, जितेन्द्र शर्मा, विवेक सिंह व सुनील गुप्ता को सीनियर एडवोकेट मनोनीत किया गया है. एसबीसी के वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी ने एसबीसी के चार सदस्यों को सीनियर एडवोकेट मनोनीत किये जाने पर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सभी न्यायाधीशों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया. इसके साथ ही उन्होंने समस्त 27 सीनियर अधिवक्ताओं को बधाई दी.