नोएडा, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। नोएडा के थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 3 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर 1.रवि चौहान 2.नकुल नागर 3.आशीष को रजनीगंधा चौराहे पर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 1-महिन्द्रा बुलेरो पिकअप कार 2-स्विफ्ट कार 3- एक सैंट्रो कार 4- एक होंडा सिटी कार हरियाणा की 386 पेटी (4,500 लीटर) प्रतिबन्धित/अवैध शराब (कीमत करीब 21 लाख) बरामद हुई है।
इसके अतिरिक्त इन शराब तस्करों के कब्जे से 40,300 रुपये व 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी के दौरान मुख्य शराब तस्कर कमल किशोर उर्फ के.पी. व इसका सहयोगी मनोज व तीन अन्य अज्ञात अपराधी फरार हो गये।
पुलिस से पूछताछ पर शराब तस्करों द्वारा बताया गया कि शराब तस्करी का मुख्य सरगना कमल किशोर उर्फ के.पी. पुत्र राजकिशोर चौरसिया निवासी 21/420 त्रिलोकपुरी थाना मयूरविहार दिल्ली है। ये गुडगांव से अवैध शराब लेकर दिल्ली, नोएडा एवं गाजियाबाद में रूट बदल-बदलकर अवैध शराब सप्लाई करते हैं। ये दिल्ली नोएडा के सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिर्ंग में शराब की भरी गाड़ी खड़ी करके छोटी कारों में शराब की पेटियां लादकर सप्लाई करते हैं।
शराब तस्करी का मुख्य सरगना कमल किशोर उर्फ के.पी. की योजना के अनुसार ही नोएडा, दिल्ली व आस-पास के क्षेत्रों में आगामी नगर निकाय चुनाव, क्रिमसम एवं नव वर्ष के कार्यक्रम में आपूर्ति के लिए ले जायी जा रही थी। यह कई कारों में शराब भरकर लेकर चलते हैं ताकि अलग-अलग क्षेत्रों में आसानी से आपूर्ति की जा सके। पूछताछ से यह भी ज्ञात हुआ कि यह लोग अवैध शराब तस्करी का कार्य करीब 8-10 साल से कर रहे हैं।
शराब तस्करी का मुख्य सरगना कमल किशोर उर्फ के.पी. के विरूद्ध दिल्ली व एन.सी.आर क्षेत्र में शराब तस्करी व जघन्य अपराधों के 27 अभियोग पंजीकृत है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम