ADVERTISEMENT
जबलपुर:रांझी थाना अंतर्गत व्हीकल मोड़ मड़ई पर तीन बदमाशों ने तीन दो पहिया वाहनों में आग लगा दी और मौके से भाग खड़े हुए। उक्त आगजनी में तीनों वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गये। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस को मड़ई निवासी 38 वर्षीय जीतू पटेल ने बताया कि वह टेंट का काम करता है। बीती रात करीब ग्यारह बजे जब वह घर पर था, उसी समय टेंट दुकान के सामने आग लगने की आहट मिली। उसने बाहर निकलकर देख तो एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 20 एम एक्स 6138, एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसई 1437, होण्डा साईन क्रमांक एमपी 20 एन पी 5056 में आग लगी हुयी थी।
जहां पर मोहल्ले के शुभम झारिया, सुमित झारिया, मोंटी पटैल उसे देखकर भाग गये। इन्हीं तीनों ने मोटर सायकलों में आग लगाई हैं। उक्त आगजनी में उसके दोस्त भागचंद की एचएफ डीलक्स पूरी तरह ऋषभ रजक की होण्डा साईन एवं उसकी एक्टिवा जलकर नष्ट हो गई है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT