छतरपुर, देशबन्धु. शहर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भडाफोड किया है। इस गिरोह के 3 सदस्यों को पकडकर उनसे कई जगहों से चुराई गई 7 मोटर साइकिलें जब्त की गई हैं। ये पुलिस की एक बडी कामयाबी है।
शनिवार को पुलिस कांफ्रेंस हाल मेें इस मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी अरुण कुमार सोनी ने बताया सितंबर माह में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत बिजावर नाका और सिंचाई कॉलोनी में मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थीं।
मामला दर्ज करकेएसपी अगम जैन के निर्देशन में पुलिस टीम ने तहकीकात शुरु की। इस दौरान पुलिस को क्षेत्र में सस्ते दाम में मोटरसाइकिल बेचने की जानकारी मिली। तत्काल सक्रिय होकर एक संदेही को पकडकर पूछतांछ की गई, उसके पास से छतरपुर में बिजावर नाका से चुराई गई हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल बरामद की गई।
उसके बताए अनुसार मोटर साइकिल चुराने की कडियां खुलती चली गईं। इस मामले में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के छतरपुर निवासी सदस्य जयदेव बाजपेई पुत्र गणेश प्रसाद सटई रोड, कृष्णऔतार उर्फ हल्के पुत्र रति कुशवाहा नरसिंहगढ़पुरवा और वसीम खान पुत्र नसीम खान वार्ड 10 सटई को गिरफ्तार करके न्यायालय पेश किया है। उन्होंने बताया पकडे गए आरोपियों में से जयदेव बाजपेई पर चोरी, एनडीपीएस और आबकारी जैसे 8 मामले पूर्व से दर्ज हैं। वहीं कृष्णऔतार पूर्व से चोरी के मामले में लिप्त रहा है।
6 अन्य मोटर साइकिलों सहित चाबियां जब्त
सीएसपी ने बताया दबोचे गए आरोपियों के पास से अन्य 6 मोटर साइकिलों में 3 हीरो स्प्लेंडर, 1 हीरो आई स्मार्ट, 1 हीरो एचएफ डीलक्स और 1 हीरो पैशन प्रो बरामद की गई हैं। गई। आरोपियों ने इन मोटर साइकिलों को थाना खजुराहो, थाना सिविल लाइन छतरपुर, सिटी कोतवाली छतरपुर, ईशानगर एवं उत्तर प्रदेश के थाना मऊरानीपुर से चुराई थीं।
नरसिंहपुर में फर्जी रेप केस के नाम पर फिरौती मांगने वाला गिरोह बेनकाब
आरोपियों से मोटर साइकिलों के लॉक तोड़ने एवं खोलने में प्रयुक्त चाबी के गुच्छे, पेचकस भी बरामद किए गए हैं। इनके पास से मोटरसाइकिल सहित अन्य सामग्री की कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपए आंकी गई है। ये अपने आप मे एक बड़ी कामयाबी है।