शहड़ोल, देशबन्धु। जिले की अमलाई पुलिस ने 3 ऐसे शातिर लुटेरो को पकड़ा है जो अमलाई थाना क्षेत्र से गुजर रहे राहगीरों को घात लगा उन पर धारदार हथियार से हमला कर लूट की घटना को अंजाम देते थे। पकड़े दोनो आरोपियों के पास से लूट की बाईक, मोबाइल व एक देशी कट्टा जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से पूंछताछ की गई तो तीन अलग-अलग लूट का पर्दाफाश हो गया।
अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत 23 फरवरी को सुरेन्द्र कुमार सोनवानी निवासी ग्राम कलमीटार थाना रतनपुर जिला बिलासपुर को एवं 11 अप्रैल को संतोष कुमार निवासी बहतरे रोड सरिता बिहार थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.) को रात्रि के समय डीव्हीएम स्कूल के पीछे पगडंडी रास्ते में तीन अज्ञात व्यक्तियो द्वारा दोनो घटनाओ में अलग-अलग मोटर साईकिल एवं मोबाईल तथा नगदी रकम इत्यादि की लूट की गई थी एवं मारपीट कर चोंट पहुंचायी गई थी। इसी प्रकार संदीप चौरसिया निवासी संजय कालोनी थाना बंडा जिला सागर को रात्रि में डीव्हीएम स्कूल
के पीछे रास्ते में रोककर मोटर साईकिल व अन्य संपत्ति लूट करने के प्रयास में चाकू व डण्डे मारकर चोंट पहुंचायी गई थी। उपरोक्त तीनो घटनाओं की रिपोर्ट पर थाना अमलाई में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
वारदात के बाद यू पी में छिपे थे
उपरोक्त तीनो मामलो में अज्ञात आरोपी घटना पश्चात फरार थे। लगातार तीनो अज्ञात आरोपियों
द्वारा घटना कारित कर पुलिस से बचने के लिये फरार होकर उत्तर प्रदेश अंतर्गत मानिकपुर चित्रकूट शंकरगढ़ प्रयागराज में छिपकर रहते थे। मामला शांत होने पर मौका मिलने पर लगातार अपराध घटित करते थे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल झोन डी. सी. सागर द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु आदेशित किया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा सायबर शाखा से तकनीकी अनुसंधान कराया गया एवं आरोपियो के गिरफ्तारी के लिये सख्त निर्देश दिए गए।
2 लाख का मसरुका जब्त
इस मामले में अमलाई थाना प्रभारी मोहम्मद समीर द्वारा एक टीम गठित की गई जो लगातार आरोपियों की तलाश पतासाजी कर लूटे गये मोबाईल के जरिये ज्ञात हुआ कि मोबाइल आरोपी बलराम कुमार रैदास उम्र 21 वर्ष निवासी शंकरगढ़ को आरोपी आशीष कुमार चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी शंकरगढ़ मोतीनगर वार्ड नं. 7 के द्वारा बेंचा गया है। आरोपी बलराम एवं आशीष चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया तथा आरोपी आशीष चौधरी द्वारा पूछताछ में बताया कि उपरोक्त सभी अपराध अपने साथी बबलू सोनी उर्फ विनोद पिता कृपाशंकर सोनी निवासी झिल्ली दफाई धनपुरी एवं एक अन्य साथी के साथ मिलकर घटित करना
स्वीकार किया गया। आरोपी बबलू सोनी की तलाश की गई तो बगईहा नाला के पास देशी शराब दुकान के पीछे अपने कब्जे में एक देशी कट्टा में कारतूस लोड किये हुये दस्तयाब हुआ जिसके विरूद्ध 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध
किया गया है। उपरोक्त गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे से लूटी गई संपत्ति दो नग मोटर साईकिल, दो नग एण्ड्राईड मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त दो नग एण्ड्राईड मोबाईल अनुमानित कीमत दो लाख रूपए
बरामद कर संपत्ति जप्त की गयी हैं, जिन्हे न्यायालय पेश किया जाना है।
इनकी रही महती भूमिका
इस सफलतम कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलाई निरीक्षक मोहम्मद समीर के नेतृत्व में उप निरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी, सउनि अमित दीक्षित (पुलिस अधीक्षक कार्यालय), सउनि अशोक कुमार गुप्ता, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, आरक्षक धीरेन्द्र भदौरिया, रवि केवट एवं राकेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।